हल्द्वानी- तंदूरी चाय की दुकान में चल रहा था जुआ, SOG ने 9 जुआरी दबोचे

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। ‘चाय पर चर्चा’ तंदूरी चाय की दुकान में जुआ खेलने की सूचना पर एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने छापेमारी की और 09 जुआरियों को नगदी समेत गिरफ्तार किया।
25 फरवरी 2025 को कालाढूंगी रोड स्थित ‘चाय पर चर्चा’ तंदूरी चाय दुकान से 09 जुआरी गिरफ्तार किए गए, जो लूडो के दानों से हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 22,250 रुपये की नगदी और 02 लूडो दाने बरामद किए गए। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, रोहताश सिंह, ललित श्रीवास्तव, संतोष बिष्ट, जगदीश भंडारी आदि थे।
गिरफ्तार आरोपी-
पंकज बिष्ट (मल्ला गोरखपुर, हल्द्वानी)
योगेश गोस्वामी (कुंवरपुर गौलापार, काठगोदाम)
रितेश कुमार (राजेन्द्र नगर, हल्द्वानी)
चेतन अरोरा (विष्णुपुरी, हल्द्वानी)
योगेश सिंह (भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी)
प्रियांशु (राजेन्द्र नगर, हल्द्वानी)
अजय फर्त्याल (मल्ला फतेहपुर, मुखानी)
अभिषेक आर्या (निकासी कुंवरपुर, चोरगलिया)
रवि गुप्ता (मंडी गेट, हल्द्वानी)।
