हल्द्वानी:ANS ने चलाया “धरपकड़” अभियान दो सौ अराजक तत्व पकड़े कोतवाली में हंगामा देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम हल्द्वानी डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरने ने एक दिन पहले जिस गंभीरता के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी न्यूसेंस स्कवॉड का गठन किया था उसने ज़बरदस्त एक्शन सीन दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को ANS टीम ने हल्द्वानी में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए शहर के कई इलाकों में रात बेरात घूम रहे 200 लोगों को पकड़ा है जिनकी कोतवाली में परेड कराई गई है। इस दौरान कोतवाली में खूब हंगामा हुआ और कई शराबियों ने पुलिस से नोकझोंक की। देर रात कोतवाली में हंगामा होता रहा। पुलिस की इस कारवाई से शहर में अराजक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार