हल्द्वानी-झूठ बोलना पड़ गया भारी, खतरे में दो कांग्रेस नेताओं की उम्मीदवारी
हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव में दो कांग्रेस नेताओं के चुनावी भविष्य पर संकट गहरा गया है, जब उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में झूठी जानकारी देने का मामला सामने आया। चुनाव से पहले उम्मीदवारों को अपने संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी देना अनिवार्य होता है, लेकिन दो नेताओं के खिलाफ तथ्यों को छुपाने का आरोप लग रहा है।
वार्ड नंबर 9 से पार्षद पद के प्रत्याशी राजेंद्र जीना और वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी रवि जोशी पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने नामांकन पत्र और शपथ पत्र में आपराधिक मामलों की सही जानकारी नहीं दी।
राजेंद्र जीना पर आरोप है कि उन्होंने अपने शपथ पत्र में पुलिस थाना हल्द्वानी में दर्ज दो मामलों का जिक्र नहीं किया और एक मामले में सजा भी हो चुकी है। वहीं, रवि जोशी ने एक मामले का उल्लेख किया, जबकि उनके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस मामले की शिकायत उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी भास्कर चंद्र ने राज्य निर्वाचन आयोग और हल्द्वानी निर्वाचन अधिकारी से की। शिकायत के आधार पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दोनों नेताओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने पुष्टि करते हुए कहा कि तहरीर मिल चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।