हल्द्वानी-क्रिसमस और थर्टीफस्ट के लिए टैंकर में ला रहे थे हरियाणा का माल
हल्द्वानी। क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर हुड़दंग मचाने के मकसद से टैंकर में छुपा कर ले जाई जा रही लाखों रूपए की शराब पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर हुड़दंग और शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के मकसद से इन दिनों सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रूद्रपुर से एक टैंकर में छुपा कर शराब लाई जा रही है, जिस पर पुलिस ने टीपी नगर में चैकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान बिना नंबर के टैंकर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 720 पेटी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने लच्छू अहिरवार निवासी छत्तरपुर मध्यप्रदेश और नवीन निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह हरियाणा से स्स्ती शराब लाकर उसमें आर्मी और सीएसडी की टैग लगाकर महंगे दामों में बेच दिया करते थे। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, टीपी नगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी, हेडकां. जगदीश भारती, त्रिलोक सिंह, कां. तारा सिंह, नवीन राणा, अशोक रावत शामिल थे।