हल्द्वानी:फिर आने वाला है अतिक्रमण का “जिन्न” बाहर इसी हफ्ते से चलेगा “बुल्डोजर”

ख़बर शेयर करें -

आजाद कलम हल्द्वानी जिला प्रशासन एक बार फिर से वर्कशॉप लाइन से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है वर्कशॉप लाइन में भारी अतिक्रमण है यहां सड़क पर वाहनों की मरम्मत करने से लेकर खाने के ठेले आदि भी लगते हैं हाल में कमिश्नर के निरीक्षण में सड़क पर ही रेस्टोरेंट संचालक के झूठे बर्तन धोने और बचे हुए खाद्य पदार्थों नाले में फेंकने की बात सामने आई थी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि जल्दी अभियान चलाया जाएगा अतिक्रमण को हटाने के बाद पुलिस को जिम्मेदारी सौंपने के साथ निगरानी करने और कार्रवाई करने को कहा जाएगा जिससे अतिक्रमण को रोका जा सके

Ad
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 101 लोगों को उठाया