हल्द्वानी:चरस सहित कुख्यात महिला तस्कर गिरफ्तार पहले भी जा चुकी है जेल

ख़बर शेयर करें -

 

 

आज़ाद कलम हल्द्वानी:-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।
डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ( नोडल अधिकारी एएनटीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम्  हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा  भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी, के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 की पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 05-05-2023 को चैकिंग के दौरान 01 महिला के कब्जे से 295 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के इन जनपदों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई दौर बरसेंगे बदरा

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

थाना मुखानी पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान ,लामाचौड चौराहे से कालाढूंगी रोड पर ग्राम नाथूपुर पाडली में सड़क के किनारे स्थित छोटी सी दुकान के पास से अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम नाथूपुर पाडली पोस्ट लामाचौड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 295 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना मुखानी में FIR No.120/23 धारा 8/20एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में व्यापारियों को चार सितंबर के बाद बलपूर्वक एक्शन का अल्टीमेटम

आपराधिक इतिहास

*1-* FIR NO- 281/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
*2-* FIR NO- 104/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम

*पुलिस टीम*

*1.* उ0नि0 श्री अनिल कुमार चौकी आम्रपाली
*2.* कानि0 कुंदन सिंह
*3* कांस्टेबल अशोक सिंह
*एसओजी*
*4* दिनेश नगरकोटी *एसओजी*
*5-* महिला कांस्टेबल बीना सती

*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*

Ad