हल्द्वानी- यहां 40 वर्षों से काबिज परिवारों को मिला मालिकाना हक, क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। 40 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद कालाढूंगी विधानसभा के ग्राम घूनी नंबर दो के भूमिहीन परिवारों को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के विशेष प्रयासों से भूमि के मालिकाना हक का पट्टा मिल गया है। लाभांवित 25 परिवारों ने विधायक भगत को मिठाई खिलाकर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधायक भगत के प्रयासों से आज उनके घरों में दीपावली और दशहरे जैसी खुशियां हैं। कालाढूंगी विधानसभा के ग्राम घूनी नंबर दो में 40 वर्षों से सीलिंग भूमि पर काबिज परिवार भूमि के मालिकाना हक के पट्टो के लिए संघर्ष कर रहे थे। विगत कई वर्षों से क्षेत्र के 25 भूमिहीन परिवारों को मालिकाना हक मिले इस प्रयास में ग्राम प्रधान गणेश शाह व कमल नयन जोशी ने इन परिवारों की समस्या को विधायक बंशीधर भगत के सामने रखा। प्रकरण की विधायक भगत ने वर्षों तक शासन प्रशासन में लगातार पैरवी की। आखिरकार शासन ने जिलाधिकारी नैनीताल को राजस्व अनुभाग के 15 जून 2018 को जारी शासनादेश के तहत 180 वर्ग गज भूमि जिलाधिकारी के स्तर से आवंटन प्रावधान के तहत सीलिंग भूमि पर काबिज व्यक्तियों अथवा उनके उत्तराधिकारियों को मालिकाना पट्टे स्वीकृत करने की कार्यवाही अमल में लाने को निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

बीते जुलाई माह में भगत ने क्षेत्र का निरीक्षण कर एक एकड़ सीलिंग भूमि की पैमाइश कर राजस्व विभाग को जल्द पट्टे आवंटित करने के निर्देश भी दिये थे। जिसके तहत बुधवार को विधायक भगत, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ घूनी नंबर दो गांव में पहुंचे। यहां एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में लाभान्वित होने वाले परिवार और स्थानीय लोगो की मौजूदगी में भगत ने 25 परिवारों को भूमि के मालिकाना हक के पट्टे वितरित किये। इस दौरान भगत ने कहा कि आज का यह सुखद परिणाम बहुत लंबे संघर्ष और कठिन प्रयासों के बाद का नतीजा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रताप बोरा, कमल पांडे, पार्षद प्रमोद तोलिया, विनोद मेहरा, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता बिष्ट, वार्ड मेंबर अनिता भट्ट, दीपा बेलवाल, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, तहसीलदार संजय कुमार, क्षेत्राीय पटवारी जितेंद्र मिश्रा के अलावा लाभार्थी परिवारों के हरीश राम, नंद राम, भुवन चंद्र, संजय कुमार, शंकर गिरी गोस्वामी, रूपा देवी आदि मौजूद रहे।

Ad