हल्द्वानी- लापता युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा….शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर गला रेता

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ क्षेत्र से लापता हुई युवती का शव पुलिस ने 24 दिन बाद किच्छा के शहदौरा जंगल से बरामद कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पुल्लभट्टा निवासी व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। हत्या के आरोप में पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पूरा मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है। शनिवार को एसपी सिटी हरबंस सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि युवती की मां मालती देवी ने लालकुआं कोतवाली में युवती के घर से कही चले जाने व वापस न आने के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कराई। एसपी सिटी ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज होेने बाद युवती की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया, और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेश ट्रेस की। पुलिस जांच के दौरान घटना में दो युवकों के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस ने यामीन पुत्र मो. अहमद निवासी ग्राम बरा नियर गैस एजेंसी थाना पुलभट्टा व सचिन सक्सेना उर्फ छोटू पुत्र रतन लाल निवासी ग्राम बरा नियर गैस एजेंसी थाना पुलभट्टा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
युवकों द्वारा कई बार अपने बयान पलटे गए लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद दोनो युवक टूट गए और पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया। घटना के मुख्यआरोपी यमीन ने बताया कि उसकी युवती से फेसबुक से जरिए दास्ती हुई और हल्के-हल्के करके हम दोनो अच्छे दोस्त बन गए। उसने बताया कि बार बार युवती उस पर शादी का दवाब बनाने लगी और पिफर उसने युवती को ठिकाने लगाने का प्लान बना डाला, और 3 अगस्त को उसको घर से किच्छा बुलाया और उसे मोटर साईकिल बैठाकर आपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर शक्ति पफार्म रोड में वन विभाग की चौकी से आगे शहदौरा के जंगल ले गया और चाकू से गला रेत कर हत्या कर वहां से फरार हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने युवती का शव व हत्या में प्रयुक्त किया हुआ आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस टीम में एसएसआई बलवंत कम्बोज, एसआई कृपाल सिंह, एसआई त्रिभुवन सिंह, कास्टेबल आनन्दपुरी, किशोर रौतेला, प्रदीप पिल्खवाल, अनिल शर्मा मौजूद थे।
पीछा छुड़ाने पर दिया वारदात को अंजाम
हत्याकांड के मुख्यआरोपी यामीन ने बताया कि उसकी युवती से फेसबुक से दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ती गई। दोनो किच्छा में मिलते रहते थे। लेकिन बार-बार शादी करने का दबाव बनाने पर आशिक परेशान हो गया और फिर युवती से पीछा छुड़ाने को लेकर उसने युवती को ठिकाने लगाने का प्लान बना डाला, और अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर तीन अगस्त की सुबह शादी का वादा करके उसे किच्छा बुलाया और दोपहर करीब एक बजे शहदौरा के जंगल में ले जाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।


