हल्द्वानी:आखिर क्यों लगे निगम की बैठक में “मेयर मुर्दाबाद” के नारे

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम हल्द्वानी आज नगर निगम हल्द्वानी की बोर्ड मीटिंग में है उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब अचानक सफाई कर्मचारियों का एक समूह अचानक बोर्ड मीटिंग में पहुंच गया मेयर साहब मुर्दाबाद सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करो वादाखिलाफी बंद करो जैसे नारे लगाते हुए 500 से 1000 सफाई कर्मचारी अंबेडकर पार्क दमवादउँगा पहुच गए  जहां नगर निगम की बैठक आहूत की गई है सफाई कर्मचारियों ने जमकर मेयर और नगर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को सौंपा संगठन लगातार मांग कर रहे हैं कि गेट के बाहर मेयर को बुलाया जाए ज्ञात हो कि अंबेडकर पार्क के कम्युनिटी हॉल में आज नगर निगम की बैठक आहूत की गई थी हंगामे को देखते हुए पारी भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद है निगम ने कम्युनिटी हॉल के गेट पर ताला डाल दिया है अभी कर्मचारी नारेबाजी करते हुए जमे हैं

Ad