haldwani-इसने तो हद कर दी, हल्द्वानी में लड़की बन, कर डाला कांड

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने एक गजब चोर को पकड़ा है और यह चोर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में आया था। पुलिस को चकमा देने के लिए ये शातिर लड़कियों के कपड़े पहनकर चोरी करता था और जिसके घर से इसे माल नहीं मिलता था, उसके घर में माफी वाला स्लोगन लिख कर आता था। पिछले साल नवंबर में शातिर ने मुखानी थाने के पीछे ही ताला तोड़कर पुलिस को चुनौती थी। अब शातिर सलाखों के पीछे हैं। सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शिव विहार लोहरियासाल मल्ला गली नंबर 3 मुखानी निवासी दीपेंद्र चंद्र पांडे 13 नवंबर को पत्नी के साथ द्वाराहाट में बड़े भाई का श्राद्ध करने गए थे। 15 नवंबर को वह घर पहुंचे तो मुख्य गेट पर ताला लगा था, लेकिन अंदर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा था। दो अलमारियों से सोने-चांदी के जेवर गायब थे।

यह भी पढ़ें 👉  खुद रेप की सज़ा काटकर आया, पत्नी को अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतार दिया, हल्द्वानी के इंदिरानगर में वारदात

ये घटना मुखानी थाने के पीछे हुई। पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो चोरी करने वाला नकाबपोश सीसीटीवी में नजर आया। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि रविवार की देर शाम उसे 52 डाट बसानी से गिरफ्तार किया। आरोपी कुसुमखेड़ा आरके टैंट रोड राजविहार कालोनी फेस दो निवासी राजकुमार राठौर है। इससे पहले राजकुमार एक घर में लड़की का सूट पहनकर चोरी कर चुका है और इससे पहले वह जिस घर में घुसा था, वहां से इसे माल नहीं मिला था। जिसके बाद वह अलमारी के शीशे पर माफी वाला स्लोगन लिखकर आया था।

यह भी पढ़ें 👉  बहेड़ी के रहने वाले नशे के तीन सौदागरों को हल्द्वानी में पुलिस ने दबोचा

राजकुमार इतना शातिर था कि घटना को अंजाम देने के बाद वह सड़क या अन्य मार्गों का इस्तेमाल करने के बजाय खेत से आता और जाता था। पहचान छिपाने के लिए मुंहकर कपड़ा लपेट कर रखता था, लेकिन पुलिस ने उसे उसकी चाल से पहचाना और पकड़ लिया। उसके पास से एक जोड़ी कंगन, एक मंगलसूत्र व एक अंगूठी बरामद हुई है। उसका आपराधिक इतिहास है। टीम में एसआइ राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल गणेश गिरी, बलवंत सिंह व रोहित शामिल रहे।

Ad Ad Ad
Ad