हल्द्वानी- शिक्षा के मंदिर में दो गुटों में दे दनादन, मची भगदड़

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में अचानक छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनो गुट के लोग क्लास में ही भिंड गए और देखते ही देखते कालेज में लात घंूसों के साथ लाठी डंडों, ईंटे चलने लगी। कालेज प्रशासन की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनोें गुटों के छात्रों को कालेज परिसर से बाहर खदेड़ा, और मारपीट में घायल एक युवक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एमबीपीजी कॉलेज में आज छात्रों के दो गुटों के बीच क्लास में ही कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। इससे कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई। छात्रों के विवाद को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ रहे युवाकों को परिसर से बाहर खदेड़ा। मारपीट में घायल कुछ युवकों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। भर्ती समीर नाम के युवक ने बताया कि उस पर लाठी डंडों, ईंटों और टाइल्स से हमला किया गया है। इधर इस मामले में प्राचार्य डा.एनएस बनकोटी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। पुलिस की मदद से झगड़ रहे युवाओं को कॉलेज परिसर से बाहर कर दिया गया है।

Ad