हल्द्वानी: भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने रुलाया, लोगों में आक्रोश
हल्द्वानी में बिजली पानी का संकट बढ़ता जा रहा। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अघोषित बिजली कटौती से दोचार होना पड़ रहा है। शहर में दिनभर में कई बार बिजली कटौती की जा रही है। जबकि आंधी तूफान का भी कोई मौसम नहीं है जिससे ये मान लिया जाए कि एहतियात के तौर पर कटौती की जा रही है। यही हाल शहर में पेयजल आपूर्ति का है। गर्मी में पानी के लिए लोग लगातार परेशानी का सामना कर रहे हैं। लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ इन दिनों मोर्चा खोला हुआ है। बिजली कटौती का भी यही आलम रहा तो जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ भी लोग मुखर होने लगेंगे।