हल्द्वानी- यूपी का शातिर ‘लंगड़ा‘ ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई चोरियों में थी तलाश

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से डेढ़ लाख की नगदी और ज्वैलरी बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है और उसके खिलाफ यूपी में छह मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। बता दें कि मुखानी क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। जिसके बाद पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई थी। जिसके बाद चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने दो सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे पफुटेज खंगाल डाले जिसमें चोरों का सुराग लग गया। एक फुटेज में संदिग्ध कार दिखाई दी। पुलिस ने भाखड़ा पुल के पास से दो शातिर चोरों को उस समय धर दबोचा, जब वह एक और वारदात को अंजाम देने निकले थे। पकड़े गए शातिर चोरों में सैयद मो. एहसान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनऊ और कासिम पुत्र कादिर निवासी भदेवा थाना थानगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि इनका साथी रियाज उर्फ लंगड़ा पुत्र वकील निवासी मोहल्ला हिदायतनगर थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी फरार चल रहा था। पुलिस तभी से लंगड़ा की तलाश कर रही थी। पफरार शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए एसओ मुखानी दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी गिरोह का फरार शातिर अपराधी किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर चोर रियाल उर्फ लंगड़ा पुत्र वकील को पंचायत घर से धर दबोचा। उसके पास से डेढ़ लाख की नगदी और जेवरात बरामद हुए हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर अंतर्राज्जीय चोर गिरोह से ताल्लुक रखता है और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओ मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, एसआई भूपाल राम पौरी, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, कां. चन्दन सिंह, जितेन्द्र, विरेन्द्र चौहान शामिल रहे।
