हल्द्वानी: शातिर चोर मनीष गिरफ्तार, लाखों के जेवरात और चोरी की स्कूटी बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर के टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरियों के मामले में नैनीताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शातिर चोर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई 19 मार्च 2025 को जीतपुर नेगी जंगल के पास मुक्त विश्वविद्यालय जाने वाले बजरी रोड से की गई।

18 मार्च 2025 को चंदन सिंह गुसाईं, निवासी बालाजी विहार, जीतपुर नेगी, रामपुर रोड, हल्द्वानी ने थाना हल्द्वानी में शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना और 2.75 लाख रुपये नकद चुरा लिए। इस शिकायत के आधार पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर नंबर 88/2025, धारा 305(ए) बीएनएस दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गांधीनगर में नाले में मिला अज्ञात शव, मामला हत्या का या वजह कुछ और, पुलिस जुटी जांच में

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त मनीष कुमार (21 वर्ष), निवासी प्रगतीशील कॉलोनी, भगवानपुर तल्ला, मुखानी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मनीष ने स्वीकार किया कि उसने मुखानी थाना क्षेत्र से दो स्कूटी चोरी की थीं, जिन्हें उसने कमलुवागांजा रोड पर एक स्टील फैक्ट्री के खंडहर में छिपाया था। इस जानकारी के आधार पर मुखानी थाना पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की दो स्कूटी – एक्टिवा होण्डा (UK04AG-1899) और नीले रंग की होण्डा एक्टिवा (चेचिस नंबर ME4JF913BMW275993) बरामद कीं। ये स्कूटी थाना मुखानी में दर्ज एफआईआर नंबर 74/25 और 75/25 से संबंधित थीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:मछली बाज़ार नाले में मिली युवक की लाश इलाक़े में सनसनी पुलिस मौक़े पर पहुचीं

बरामद सामान
– चोरी के जेवरात: एक जोड़ी टॉप्स और एक पीली धातु की अंगूठी।
– चोरी की स्कूटी: एक्टिवा होण्डा (UK04AG-1899) और नीले रंग की होण्डा एक्टिवा।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मनीष कुमार का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ मुखानी थाना में चार मामले दर्ज हैं:
1. एफआईआर नंबर 211/2021, धारा 380/411 भादवि।
2. एफआईआर नंबर 173/22, धारा 380/411 भादवि।
3. एफआईआर नंबर 177/22, धारा 380/457/411 भादवि।
4. एफआईआर नंबर 178/22, धारा 380/457/411 भादवि।

इस सफल कार्रवाई में थाना हल्द्वानी और मुखानी की संयुक्त पुलिस टीम शामिल थी, जिसमें उ.नि. गौरव जोशी, उ.नि. अविनाश मौर्य, उ.नि. विरेंद्र चंद, हे.कानि. दिगंबर सनवाल, हे.कानि. ललित श्रीवास्तव (SOG), कानि. संतोष बिष्ट (SOG), कानि. चंदन नेगी (SOG), कानि. अनिल टम्टा, कानि. रविंद्र खाती और कानि. चालक प्रदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

Ad Ad
Ad