हल्द्वानी-बाज़ नहीं आ रहा था ‘शूटर’, गुंडा एक्ट में पुलिस ने कर दिया जिलाबदर

हल्द्वानी। आपराध्कि गतिविधियों में संलिप्त लोगों केे खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत एक आदतन अपराध्ी रवि आर्या को पुलिस ने जिला बदर कर दिया है। साथ ही ताकीद की है कि अगर उसने जिले में प्रवेश करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
वेलेजली लॉज निवासी रवि आर्या उपर्फ रवि शूटर पुत्र प्रकाश चंद्र आर्या के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमे दर्ज होने के बाद भी उसकी आपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रहीं थी जिसके बाद पुलिस ने उसे गुंडा एक्ट में निरुद्ध कर दिया। उसे कोर्ट के आदेश पर भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने रवि को जिला बदर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें 👉 दीवाली पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा द्रमवाल व सदस्य डॉ छवि कांडपाल बोरा ने दी शुभकामनाएं




