हल्द्वानी:जब खुद फंसे कमिश्नर “जाम के झाम” में चौकी प्रभारी पर गिरी गाज क्या अब सुधरेगी यातायात व्यवस्था

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी- इस चौकी प्रभारी पर गिरी डीईजी के जाम में फंसने की गाज, एसएसपी ने हटाया
हल्द्वानी। शहर में जाम दिन पर दिन विकराल रूप लेता जा रहा है। आए दिन के जाम से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वहीं पुलिस की पेशानी पर भी बल पड़े हुए हैं।

गुरूवार को रुद्रपुर जा रहे मंडलायुक्त और डीआईजी भी जाम में फंस गए। जिस पर उन्होंने कड़ा रूख अपनाते हुए चौकी इंचार्ज को हटाने के निर्देश दे दिए। दरअसल गुरूवार को आयुक्त दीपक रावत और डीआईजी नीलेश भरणे रूद्रपुर जा रहे थे। जब वह टीपी नगर पहुंचे ता वह वहां पर लगे जाम में फंस गए। काफी देर तक जाम में पफंसे रहने की वजह से आयुक्त और डीआईजी का पारा चढ़ गया। डीआईजी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को संबंध्ति चौकी प्रभारी को हटाने के निर्देश दे दिए। डीआईजी के आदेश के बाद एसएसपी ने चौकी प्रभारी संजीत राठौर को हटाकर थाना बनभूलपुरा भेज दिया है जबकि बनभूलपुरा थाने में तैनात एसआई पंकज जोशी को टीपीनगर का प्रभारी बनाया ग या है। डीआईजी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका