हल्द्वानी-युवक ने तमंचे के साथ रील बनाई, पुलिस ने जेल की स्क्रिप्ट लिख डाली

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लड़कों को अक्ल नहीं आ रही है। हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर तमंचा दिखाकर रील बनाना युवक को भारी पड़ गया। उसे शायद यह गलतफहमी थी कि इससे उसके फॉलोवर बढ़ेंगे और रील हिट हो जाएगी। हालांकि रील पर पुलिस की नजर पड़ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट के मुताबिक एक युवक ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ रील बनाई और उसे पोस्ट कर दी। तमंचे के साथ रील बनाने का मकसद दहशत फैलाना भी था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया

मामला संज्ञान में आने की बाद युवक की तलाश शुरू की गई और मुखबिर की सूचना पर उसे पंचायतघर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के पास से रील बनाने के दौरान इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया गया है। युवक ने अपना नाम प्रेमपुर लोश्यानी निवासी दीपक अधिकारी (21 वर्ष) पुत्र दिलीप सिंह अधिकारी बताया। पुलिस टीम में टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक सिंह बिष्ट, एसएआई राजेंद्र मेहरा, कांस्टेबल अनिल टम्टा, नवीन राणा थे।

Ad