हल्द्वानी यूट्यूबर सौरभ जोशी को मिली जान से मारने की धमकी 5 करोड़ की माँग भाऊ गैंग ने ली ज़िम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – देशभर में लोकप्रिय यू-ट्यूबर और हल्द्वानी के ओलिविया कॉलोनी निवासी सौरव जोशी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी सीधे हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गिरोह ‘भाऊ गैंग’ से आई है। गैंग ने सौरभ से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है, अन्यथा गोली मारकर हत्या करने की चेतावनी दी गई है।सौरव जोशी को यह धमकी 15 सितंबर को उनके जीमेल अकाउंट पर भेजे गए ई-मेल के माध्यम से मिली। ई-मेल में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी के बाद सौरभ का पूरा परिवार दहशत में है। खास बात यह है कि जल्द ही सौरभ की शादी होने वाली धमकी मिलने के बाद सौरव जोशी ने 21 सितंबर को कोतवाली हल्द्वानी पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और कड़ी सुरक्षा की मांग की। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad