हल्द्वानी के देवांग नेगी का उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन, राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी में करेंगे प्रतिभाग

हल्द्वानी। मेहनत, लगन और निष्ठा के बल पर सपफलता की नई कहानी लिखते हुए हल्द्वानी के नवम कक्षा में अध्ययनरत 13 वर्षीय देवांग नेगी ने उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर न सिर्फ शहर बल्कि प्रदेश और परिवार का भी नाम रौशन किया है। देवांग अब राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। बचपन से खेलों के प्रति विशेष रुचि रखने वाले देवांग की प्रतिभा को उनके पिता संजय सिंह नेगी ने समय रहते पहचान लिया। एक प्रतिष्ठित कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री नेगी ने देवांग को मात्र 7 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट प्रशिक्षण दिलाना शुरू कर दिया।
देवांग की क्रिकेट प्रतिभा को निखारने में उनके कोच दान सिंह कन्याल की अहम भूमिका रही। कोच कन्याल ने उनकी तकनीक, फिटनेस और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान देते हुए देवांग को एक कुशल ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया। प्रशिक्षण के साथ पढ़ाई का भी बेहतर संतुलन बनाते हुए देवांग ने प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और उत्तराखंड अंडर-14 टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। देवांग की माता हिमा नेगी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्रावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है और देवांग के घर पर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।
