हल्द्वानी का रहने वाला शातिर ठग देहरादून से अल्मोड़ा पुलिस के हाथ चढ़ा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। लोगों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर इनामी आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कुमाउं के 4 जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंह नगर व नैनीताल में अलग अलग मामलों में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी रितेश पांडे हल्द्वानी का रहने वाला है। आरोपी ने 4 जिलो में अलग अलग लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी की। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसपर ढाई हजार रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को देहरादून के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी की संपत्ति की जांच कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार आरक्षी सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह व इन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

Ad