फेसबुक-व्हाट्सएप फ्रॉड से हल्द्वानी का युवक कंगाल, 19 लाख हड़पे

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:-हल्द्वानी। साइबर ठगों ने एक युवक को महिलाओं के जरिए जाल में फंसाकर 19 लाख रुपये की चपत लगा दी। शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर अज्ञात महिलाओं ने पीड़ित को पहले भरोसे में लिया और फिर नौ दिन के भीतर उसकी मेहनत की कमाई हड़प ली। शिकायत पर साइबर पुलिस और मुखानी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गैस गोदाम रोड निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। बातचीत के दौरान महिला ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग में निवेश करने को कहा। पहले छोटी रकम लगवाई और कुछ मुनाफा लौटाकर भरोसा जीत लिया। इसके बाद पीड़ित को “टीम लूनो” नाम के वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया।

यहीं से शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल। ठगों ने बार-बार निवेश करवाकर रकम बढ़वाई। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की तो कहा गया कि सात दिन लगातार ट्रेडिंग करनी होगी और अनुबंध के नियम पूरे करने होंगे।

4 सितंबर तक पीड़ित युवक से करीब 19 लाख रुपये अलग-अलग खातों में डलवाए गए। जब रकम वापस नहीं मिली तो उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि जांच जारी है और ठगी में शामिल अज्ञात महिलाओं की तलाश की जा रही है।

Ad Ad
Ad