हल्द्वानी-12 और 18 मई को यहां से हटाया जाएगा अतिक्रमण, अपील और आदेश जारी

आज़ाद कलम, हल्द्वानी। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार पिफर से जोर पकड़ने वाला है। नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जारी आदेश में कहा है कि 12 मई को लाइन नम्बर 1, आजाद नगर से लाइन नम्बर 8 तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। इस आशय की मुनादी तत्काल प्रत्येक दिन कम से कम दो बार आवश्यक रूप से कराई जाएगी।
इसके अलावा 18 मई को कालाढूंगी रोड स्थित कालू सिद्ध बाबा मंदिर से लालडांट पर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। उक्त के लिए स्पष्ट किया जाना है कि रोड पफुटपाथ एवं नाली पर पफड़/ठेला/खोखा अनुमन्य नहीं है। फुटपाथ एवं सड़क पर बैठकर व्यवसाय किया जाना अनुमन्य नहीं हैं। फुटपाथ तथा सडक पर यदि किसी के द्वारा टिनशेड दुकान का सामान अथवा प्रचार बोर्ड आदि लगाया गया है तो उक्त तिथि से पूर्व उसे हटा लें। ठेले पर व्यवसाय करने वालों से अपील है कि चलते फिरते व्यवसाय करें।
साप्ताहिक मार्केट में दुकान लगाएं। अथवा किसी निजी भू स्वामी की अनुमति प्राप्त कर उनकी सीमा में व्यवसाय करें। रोड, गली, फुटपाथ पर सामग्री पाए जाने पर सामान जब्त किया जायेगा। नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि जिन दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखकर अपना सामान बेचा जा रहा है उसे 12 मई, प्रातः 10 बजे तक वहां से हटाकर अपनी दुकान की सीमा के अन्दर कर लें।
