पानी का रौद्र रूप-भारी बरसात में जबरदस्त भूकटाव से आधा दर्जन मकान खतरे में
लालकुआं। पिछले 24 घंटे से पर्वतीय क्षेत्रों एवं क्षेत्र में हो रही भारी बरसात होने के चलते गौला नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया, जिसने बिंदुखत्ता की ओर को जबरदस्त भू कटाव शुरू कर दिया है। फिलहाल आधा दर्जन मकान खतरे की जद में है, परंतु नदी के तेज प्रवाह ने दर्जनों ग्रामीणों की भारी मात्रा में भूमि नष्ट कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बरसात जहां क्षेत्रवासियों के लिए परेशानियों का सबब बन गई है, वही पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात से गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है। देर शाम तक नदी का प्रवाह पूरी तरह गांव की ओर को हो गया था इसके चलते आधा दर्जन मकान बाढ़ की जद में आ गए थे। गौला नदी में लगभग 15 हजार क्यूसेक पानी काठगोदाम बैराज से छोड़ा गया है।
रात में इसके और बढ़ने की संभावना है, फिलहाल नदी ने इंदिरानगर और रावत नगर क्षेत्र में अधिक कटाव किया है, जिसमें भारी मात्रा में लोगों की उपजाऊ जमीन गौला नदी में समा गई। गत दिवस विधायक डा. मोहन बिष्ट ने पोकलैंड मशीनों द्वारा नदी में चैनल बनाने का काम किया, बीती रात से ही तेज बरसात के चलते नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया, आज सुबह विधायक डा. मोहन बिष्ट द्वारा नदी में पुनः पोकलैंड मशीन डालने का प्रयास किया, परंतु जल स्तर अधिक होने के चलते यह कार्य नहीं हो सका, जिसके बाद पानी ने गांव की ओर को कटाव शुरू कर दिया। क्षेत्रीय विधायक डा. मोहन बिष्ट का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से विस्तृत बातचीत की है, नदी का जलस्तर कम होने के बाद उसका रुख मोड़ने की कार्रवाई पुनः शुरू की जाएगी। इधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उन्होंने भी जिलाधिकारी से बात कर तत्काल मौके पर अधिकारियों को भेजकर उनकी मदद करने का आह्वान किया है।