हरदा ने रंजीत रावत को लगाया किनारे, रामनगर से खुद लड़ेंगे चुनाव, लालकुआं से दुर्गापाल को भी नहीं मिला टिकट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नैनीताल जनपद की रामनगर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। रामनगर से पहले रंजीत रावत को टिकट मिलने की बात चल रही थी। माना ये जा रहा था कि रंजीत रावत का टिकट फाइनल है, लेकिन कांग्रेस ने अब अपने जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की है उसमें रंजीत रावत के स्थान पर रामनगर से हरीश रावत का नाम है। हरदा कल 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रामनगर से हरदा के चुनाव लड़ने के फैसले ने ये भी साबित कर दिया है कि हरदा और रंजीत रावत के बीच आंतरिक द्वंद थमा नहीं है। बता दें कि पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार में रंजीत रावत हरीश रावत के औधोगिक सलाहकार की हैसियत में थे और उनके राइट हैंड माने जाते थे। इसे वक़्त का फेर ही कहेंगे कि आज दोनों में एक तरह से छत्तीस का आंकड़ा है। भाजपा की ओर से रामनगर से सिटिंग एमएलए दिवान सिंह बिष्ट उम्मीदवार हैं। हरीश रावत का मुकाबला उनसे ही है। कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में लालकुआं विधानसभा सीट को लेकर भी लोगों को चौंका दिया है। यहां से माना जा रहा था कि हरीश दुर्गापाल को कांग्रेस मैदान में उतारेगी लेकिन कांग्रेस ने यहां से संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है, जिसपर लोगों को हैरत हो रही है। दुर्गापाल कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और लालकुआं में काफी प्रभावशाली हैं। विधानसभा में उनका नाम सबसे आगे ही नहीं बल्कि तय ही माना जा रहा था, लेकिन दुर्गापाल को मायूसी हाथ लगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम की शुरुआत