हरिद्वार न्यूज- शिवभक्तों का उमड़ेगा सैलाब, एक हफ्ते तक घर बैठेंगे स्कूली बच्चे….

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार जनपद के सभी स्कूल अगले सात दिनों तक बंद रहेंगे। यह निर्णय कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लिया गया है। जिसके तहत जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्र 20 जुलाई से सात दिन के लिए बंद रहेंगे। निजी स्कूलों ने तो ऑनलाइन पढ़ाई कराना शुरू कर दिया है लेकिन सरकारी स्कूलों में पूर्ण अवकाश ही रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

यह आदेश जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे की ओर से जारी किया गया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस-मछली और अंडे की दुकानें 26 जुलाई तक बंद रहेंगी। मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों का फ्रंट टीनशेड या तिरपाल से कवर रहेगा। हालांकि, शराब की बिक्री पर रोक नहीं है। डीएम ने पुलिस को आदेश का सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।

Ad