नफरत थी स्कूल के मुसलमान प्रिंसिपल से….ज़हर मिला दिया बच्चों के पानी में…. श्री राम सेना का अध्यक्ष गिरफ्तार

कर्नाटक के बेलगावी जिले के हुलीकट्टी गांव में 14 जुलाई को सरकारी स्कूल में बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जांच में खुलासा हुआ कि बच्चों ने पानी में मिलाया गया ज़हरीला पदार्थ पिया था। यह हादसा किसी लापरवाही का नतीजा नहीं, बल्कि एक साजिश थी। मकसद था स्कूल के मुस्लिम प्रिंसिपल सुलेमान गोरी नाईक को बदनाम कर उनका ट्रांसफर करवाना।
पुलिस जांच में सामने आया कि साजिश के तहत 5वीं कक्षा के एक छात्र से पानी की टंकी में ज़हर मिलवाया गया। बच्चे ने बताया कि उसे एक बोतल दी गई थी और कहा गया था कि उसे टंकी में डाल दे। इसके बाद 12 छात्र बीमार हो गए, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस ने बताया कि ज़हरीली बोतल कृष्णा मदार नाम के युवक ने दी थी, जिसे सागर पाटिल और नागनगौड़ा पाटिल नामक दो लोगों ने ब्लैकमेल किया था। उन्होंने कृष्णा को उसकी इंटरकास्ट लव स्टोरी उजागर करने की धमकी दी, जिससे डरकर वह उनकी बात मान गया।
जांच में यह भी सामने आया कि साजिश का मास्टरमाइंड सागर पाटिल है, जो श्रीराम सेना का तालुका स्तर का अध्यक्ष है। उसका इरादा था कि किसी मुस्लिम व्यक्ति के हाथ में स्कूल की जिम्मेदारी न रहे। पुलिस ने सागर पाटिल, नागनगौड़ा पाटिल और कृष्णा मदार तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे “धार्मिक कट्टरता से प्रेरित घिनौनी साजिश” बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि धार्मिक नफरत बच्चों की जान तक को खतरे में डाल सकती है। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और विशेष टास्क फोर्स बनाकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की बात कही।


