hazim bangwar……एक मर्द को देखने के आपके नज़रिये को बदल सकता है पाकिस्तान का यह असिस्टेंट कमिश्नर, तसवीरें

ख़बर शेयर करें -

शाहवेज़ खान-आज़ाद कलमः हल्द्वानी। एक मर्द को देखने का आपका क्या नज़रिया है। क्या यह कि वो देखने में हष्टपुष्ट हो। कद काठी लंबी चौड़ी हो, मांसल फूले हुए हों। छाती मज़बूत हो। या फिर उसकी आवाज़ भारी हो। बात करने का अंदाज़ कड़क न सही तो मर्दाना हो। क्या इन खूबियों वाला इंसान ही मर्द हो सकता है। अगर आप कहते हैं हां तो आप गलत हैं।

हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में नाजिमाबाद एक शहर है जहां पर असिस्टेंट कमिश्नर हाज़िम बंगवार इन दिनों पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और साथ ही बड़ी नज़ाकत के साथ यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि वो एक मुकम्मल मर्द हैं। दरअसल लोगों ने उन्हें ट्रांसजेंडर समझ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू हालातों के बीच नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा, दुबई जाने की योजना

तस्वीर में देखकर आपने भी यही सोचा होगा कि इस शख्स में ज़रूर कुछ गड़बड़ है। लेकिन आप गलत हैं। हाज़िम बंगवार एक मर्द हैं और न सिर्फ विदेश के पढ़े लिखे हैं बल्कि एक बेहद काबिल शख्सियत के मालिक हैं। हाज़िम एक अच्छे लेखक हैं, बेतहरीन सिंगर, उम्दा म्युजीशियन के साथ ही वो फैशनिस्ट भी हैं। उन्होने कई गाने भी लिखे हैं जिन्हें हॉलीवुड समेत कई विदेशी सिंगरों ने अपनी आवाज़ दी है। हाज़िम न सिर्फ एक संवेदनशील इंसान हैं बल्कि अपने वतन पाकिस्तान से भी बेहद मुहब्बत रखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू हालातों के बीच नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा, दुबई जाने की योजना

जहां विदेश में उन्होने उच्च शिक्षा हासिल की वहां पर वो चाहते तो मिलियन नहीं बल्कि बिलियन में पैसे कमाते और ऐश से अपनी जिन्दगी गुज़ार सकते थे, लेकिन उन्होने उच्च शिक्षा के बाद अपने वतन वापसी की और पाकिस्तान के एक छोटे से शहर नाज़िमाबाद में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर जनता की सेवा करने को जिन्दगी का मकसद बनाया। आज उनकी निजी जिन्दगी को लेकर लोग जरूर चर्चा करते नहीं थकते लेकिन उनकी काबिलियत के आगे सबकुछ खुद ब खुद बौना हो जाता है।

Ad Ad
Ad