सोशल मीडिया के छपरियों को भी इसने पीछे छोड़ दिया, हल्द्वानी के शनिबाजार में इसने जो हरकत करी वो नाकाबिले बर्दाश्त थी, पुलिस ने उतारा रील्स का बुखार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता का प्रदर्शन करने और अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए।

इसी दिशा में बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने एक युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया, जिसने हल्द्वानी के शनि बाजार में सार्वजनिक स्थान पर अर्धनग्न होकर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर प्रसिद्धि प्राप्त करने का प्रयास किया। यह घटना हल्द्वानी के शनि बाजार की है, जहां एक युवक यूट्यूब पर प्रसिद्धि पाने के लालच में अर्धनग्न होकर वीडियो बना रहा था। इस कृत्य से न केवल सार्वजनिक स्थल पर शर्मिंदगी का माहौल बना, बल्कि समाज के लिए भी एक बुरी मिसाल पेश की गई। घटना का संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रवि गुप्ता (25), पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल गुप्ता, निवासी जत्त स्कूल दुर्गा कॉलोनी, बरेली को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-जिस पिता ने पाल पोस कर बड़ा किया उसी को दोनों बेटों ने निर्ममता से मौत की नींद सुला दिया (उत्तराखण्ड)

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एसएसपी नैनीताल ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के अपमानजनक कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि यह महिलाओं और नागरिकों को असहज और शर्मिंदा करने का कारण बनता है। एसएसपी ने अपील की है कि सभी नागरिक इस तरह के शर्मनाक कृत्यों से बचें, ताकि समाज में अराजकता और असहमति की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि नैनीताल पुलिस भविष्य में इस तरह के कृत्यों से निपटने के लिए और भी सख्त कदम उठाएगी और ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad