कैंसर को मात देकर अस्पताल से घर लौटा, मुर्गे ने मार डाला

ख़बर शेयर करें -

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड के द हेग में रहने वाले जैस्पर क्रॉस पिछले दिनों अपने घर पर बैठे हुए थे। अचानक उनके घर में पल रहे एक मुर्गे ने उन्हें ज़ोर से पंजा मारा। इस पंजे के लगने के बाद पैर से खून निकलने लगा। वह परेशान होकर बिस्तर पर लेट गए। इस बीच उनकी बेटी घर आई, लेकिन उन्हें सोता देखकर चली गई। कुछ ही देर बाद उनकी बेटी को पड़ोसी ने कॉल किया कि जल्दी घर आओ, पापा की तबीयत बिगड़ गई है। वह फौरन वहां पहुंचीं, तो देखा कि मुर्गे के अटैक से पापा के बाएं पैर में घाव बना हुआ था। वहां से काफी खून बह रहा था। जैस्पर खून में सने हुए थे। लोगों ने एंबुलेंस को कॉल कर जैस्पर को सीपीआर देना शुरू किया।
इस घटना ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया। डॉक्टरों का मानना था कि जैस्पर कुछ वक्त पहले ही कैंसर से ठीक हुए थे। अभी वह कैंसर से जुड़ी दवाओं का सेवन भी कर रहे थे। पर मुर्गे के अचानक हमले की वजह से उनका काफी खून निकला और उन्हें हार्ट अटैक भी आ गया और इसी से उनकी मौत हो गई।लोगों ने बताया कि जैस्पर पर हमला करने से कुछ दिन पहले मुर्गे ने उनकी नाती पर भी हमला किया था। हालांकि वह सही सलामत है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video