ऐलोपैथ पर सवाल- बड़बोले बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार…..

ख़बर शेयर करें -

आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने एलोपैथी इलाज और वैक्सीनेशन के खिलाफ बाबा रामदेव के बयान को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी। चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि बाबा रामदेव को किसी भी चिकित्सा पद्धति पर सवाल उठाने से परहेज करना चाहिए। एलोपैथी डॉक्टर्स पर बयानबाजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव से कई सवाल किए हैं। कोर्ट ने एलोपैथी और इसका अभ्यास करने वाले डॉक्टरों को बदनाम करने की कोशिश करने वाले विज्ञापनों के संबंध में बाबा रामदेव की खिंचाई की। केंद्र से बाबा रामदेव को ऐसे बयान देने से रोकने के लिए कहा गया है। कोर्ट ने कहा, श्बाबा रामदेव एलोपैथी डॉक्टरों पर आरोप क्यों लगा रहे हैं? उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया यह अच्छा है, लेकिन उन्हें अन्य प्रणालियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए।श्

Ad Ad
Ad