मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाला बस हादसा, सभी यात्रियों की मौत

ख़बर शेयर करें -

भोपाल। इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र सरकार की बस खरगोन जिले के धामनोद के खलघाट संजय सेतु की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। नदी से सभी 13 शव निकाल लिए गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल भेजा गया है। अभी तक किसी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। खलघाट में दुर्घटनास्थल पर मौजूद खरगोन के पुलिस अधीक्षक ने बताया की बस में सवार सारे लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया नदी से 13 शव बरामद किए जा चुके हैं। किसी को ज़िंदा नहीं बचाया जा सका। बस में ड्राइवर समेत 13 लोग ही सवार थे। राहत कार्य में अब ज़्यादा काम नहीं बचा है। बस भी निकाल ली गई है।

Ad Ad
Ad