हार्दिक पटेल के गले की हड्डी बना भाजपा में जाना अपने ही समाज नाराज़गी पड़ रही है झेलना

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- कांग्रेस छोड़कर हाल ही भाजपा का दामन थामने वाले पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल ने फेसबुक पर भाजपा सदस्य बनने संबंधित पोस्ट की तो उनके पूर्व समर्थक ही उन पर बरस पड़े।

हार्दिक पर लगातार हमले किए वह गालियों की बौछार कर दी जिसके बाद हार्दिक को अपने फेसबुक अकाउंट पर कमेंट बॉक्स को ही बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

बता दें कि हार्दिक पटेल 2 जून को ही भाजपा में शामिल हुए थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने उनको भाजपा में शामिल करवाया था। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगवा रहे हार्दिक पटेल को गुजरात में भाजपा का धुर विरोधी माना जाता था लेकिन अब उनके ही भाजपा में शामिल हो जाने के बाद भाजपा कांग्रेस एवं हार्दिक पटेल के समर्थक भी इस बात को नहीं पचा पा रहे हैं। सबसे अधिक नाराजगी हार्दिक पटेल के पूर्व समर्थकों में है सरदार पटेल ग्रुप पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति तथा अन्य पाटीदार समुदाय के युवा इंटरनेट मीडिया पर लगातार हार्दिक की खबर ले रहे हैं। कहीं हार्दिक के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं तो कहीं उनके बैनर पर कालिख पोती जा रही है।

Ad