शनिबाज़ार में भारी पुलिस फोर्स……लोगों का जमावड़ा और पसोपेश में फड़ वाले

ख़बर शेयर करें -

उजाला नगर में शनिबाजार लगना शुरू हो गया है लेकिन सुबह 10 बजे तक एकाध को छोड़कर कोई भी फड़ कारोबारी फड़ लगाने नहीं पहुंचा। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से बनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी मय भारी फोर्स के सुबह से ही मुस्तैद दिखे। इस बीच बाजार परिसर में किसी भी तरह की कोई अराजकता तो नहीं देखने को मिली लेकिन लोगों का जमावड़ा लगा रहा। बाजार में फड़ लगाने वाले व्यापारी दुकान लगाने न लगाने को लेकर कशमकश में दिखे। एसओ नीरज भाकुनी का कहना है कि फड़ वाले बाजार लगाएं। किसी भी तरह के पसोपेश में रहने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने कहा कि किसी भी तरह की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विदित हो कि शनिबाजार की तहबाजारी को नगर निगम ने ठेके पर दे दिया है। जिसके विरोध में अपना शनिबाजार समिति के लोग आंदोलन कर रहे हैं। यह तीसरा शनिवार है जब शनिबाजार नहीं लग पा रहा है। समिति का कहना है कि शनिबाजार का ठेका निरस्त किया जाए और नगर निगम पूर्व की भांति तहबाजारी शुल्क वसूले।

Ad