उत्तराखंड के इन ज़िलों में आज रात भारी बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। रात्रि 9:00 बजे जारी 3 घंटे के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, चंपावत, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम..एक सप्ताह में खुद हटाएं कब्जा, वरना होगी कार्रवाई

इसके अलावा देहरादून बागेश्वर टिहरी चमोली उधम सिंह नगर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अनेक स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है।

मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह देते हुए बताया कि नदी नालों और बरसाती नहरों में अचानक जल वृद्धि की संभावना है विशेषकर नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। तथा साथ ही नदी नालों को पार न करने की सलाह भी दी है और प्रशासन को अलर्ट रहने को भी कहा है।

Ad