यहां भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों ने गंवाई जान….मरने वालों में तीन बच्चे

-प्रधानमंत्री ने जताया दुख
कर्नाटक से गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक जीप की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में नौ श्रमिकों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। यह हादसा तुमकुर जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट हुआ। दुर्घटना के शिकार हुए सभी जीप सवार मजदूर थे। ये बेंगलुरु की ओर जा रहे थे। मृतकों में तीन बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और हताहतों को अस्पताल भेजा। एसपी राहुल कुमार शाहपुरवाड़ भी मौके पर पहुंचे। पीटीआई के अनुसार श्रमिकों से भरी टैंपो ट्रैक्स जीप ट्रक से टकराने से यह हादसा हुआ।
सूत्रों ने बताया कि जीप में 24 लोग सवार थे। इनमें से कई बच्चे थे। कर्नाटक के गृह मंत्री व तुमकु जिले के प्रभारी मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि उन्होंने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से बात की है। पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने व घायलों का समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो दो लाख रुपये की सहायता घोषित की है। इसी तरह घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी।
