यहां कोरोना ने मचाई तबाही, घरों में कैद हुए लोग, दवाएं भी हुई ख़त्म, 2020 के बाद सबसे बुरी स्थिति
नई दिल्ली:। चीन में इन दिनों कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वहां 2020 के बाद सबसे बुरी स्थिति है। वहां पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ें हैं। ऐसे में भारत में भी इसे लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं। कोरोना मामलों को देखते हुए चीन के कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति बन गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले हफ्तों में चीन की स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव और बढ़ सकता है।