यहाँ मेयर को प्रचार के दौरान दूसरी बार विरोध झेलना पड़ा पार्षद ने खुलेआम वापस जाओ के नारे लगाएं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी:-बुधवार को बद्रीपुरा क्षेत्र में चुनावी प्रचार अभियान के दौरान हल्द्वानी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जब चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो पार्षद नगर निगम रवि जोशी का विरोध झेलना पड़ा। पार्षद ने मेयर जोगेंद्र रौतेला वापस जाओ ने नारे लगा दिए। उनके हाथ में कांग्रेस का झंडा था वो भी इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदेश के लिए चुनावी प्रचार कर रहे थे। लेकिन जब दोनों की एक ही जगह मुलाकात हुई तो पार्षद रवि जोशी ने मेयर का विरोध करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-मां से अवैध सम्बंध थे, राज़ खुल न जाए बेटे को मार डाला

पार्षद का कहना है की मेयर ने नगर निगम में रहते हुए बद्रीपुरा क्षेत्र में कोई भी काम नहीं किया। जबकि अब वह विधायक के लिए वोट मांगने पहुंच गए हैं। उनका कहना है हाउस टैक्स भी निगम द्वारा अंधाधुंध बढ़ा दिया गया है। वह वीडियो में साफ-साफ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि इनको वोट मत देना ये लोग राम के नाम पर वोट मांगते हैं। और ये लोग आपके हाउस टैक्स को भी और बढ़ा देंगें।

वहीं मेयर जोगेंद्र रौतेला का कहना है की मैंने नगर निगम में रहते हुए हल्द्वानी के लिए कई विकास कार्य किए हैं। सुंदर और सुरक्षित हल्द्वानी बनाने का उनका संकल्प है। उनका मानना है कि महापौर बनने के बाद नगर निगम द्वारा पुरानी सुविधाओं को आगे बढ़ाया जायगा और भी कई योजनाएं उन्होंने इस शहर के लिए बनाई हैं

Ad