यहाँ धार्मिक स्थल के पास गोवंशीय पशु के अवशेष मिले लोगो ने काटा हंगामा तनाव

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- गदरपुर भाखड़ा नदी के पुल के किनारे धार्मिक स्थल के पास संरक्षित पशुओं के अंश मिलने पर हंगामा हो गया ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया सीओ भूपेंद्र भंडारी और थाना अध्यक्ष राजेश पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया  क्षेत्र में सुबह करीब 6:00 बजे नदी किनारे गए ग्रामीणों ने संरक्षित पशु अवशेष देखे जाने की सूचना पुलिस को दी लोगों मैं आक्रोश बढ़ने पर मामले की गंभीरता के चलते दिनेशपुर और केला खेड़ा आदि थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी बुलवा लिया गया शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश योगेंद्र सिंह भंडारी ने दिए अज्ञात लोगों के उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है

Ad
यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand---यहां रिश्वत लेता चकबंदी लेखपाल रंगेहाथ विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया