अरे बाप रे…..गुजरात की बंदरगाह से ATS ने पकड़ी 395 किलो अफीम
गुजरात के अमरेली जिले के पीपावाव बंदरगाह से 395 किलो अफीम जब्त की गई है। गुजरात के डीजीपी आशीश भाटिया ने बताया कि गुजरात एंटी टेररिस्ट स्कॉड (ATS) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के संयुक्त ऑपरेशन से गुरुवार को 395 किलो की अफीम पीपीवाव बंगरगाह से मिली जिसे जब्त कर लिया गया है। कुछ चार दिनों पहले गुजरात एटीएस और डीआरआई को गुप्त सूचना के जरिए पता चला कि पीपावाव बंदरगाह पर पिछले पांच महीने से एक कंटेनर खड़ा हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि ये कंटेनर का वजन लगभग 9,760 किलोग्राम है। बताया गया कि इसमें धागा रखा है। लेकिन गुरुवार को की गई जांच में 100 जंबो बैग में से चार संदिग्ध बैग मिले जिनका कुल वजन 395 किलोग्राम था, जिसमें धागे थे। फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला कि धागे पर अफीम लपेटा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ये अफीम अफगानिस्तान से लाई जाती है पूरे मामले की जांच एनडीपीएस एक्ट,1985 के तहत जारी है।
