उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने “Viksit Bharat@2047” पुस्तक का किया विमोचन
प्रगतिशील भारत की ओर एक अहम कदम, शोधार्थियों के विचारों का संगम

हल्द्वानी। एमबी पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भानु प्रताप सिंह और उनके शोधार्थी अमित बेलवाल द्वारा संपादित पुस्तक “Viksit Bharat@2047: An Initiative Towards Progressive and Developed India” का विमोचन उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा निदेशालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया।
पुस्तक में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों और योजनाओं पर आधारित शोध कार्यों को संकलित किया गया है। इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों और विशेषज्ञों के विचारों और निष्कर्षों को सम्मिलित किया गया है, जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान दर्शाते हैं।
विमोचन समारोह में प्रमुख रूप से डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सुरेश भट्ट, प्रताप सिंह बिष्ट, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अंजू अग्रवाल, एमबी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एचएस नयाल, डॉ. गोविंद पाठक, डॉ. सीएस जोशी (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य), डॉ. गोकुल सिंह सत्याल और डॉ. नवल लोहनी सहित कई शिक्षाविद और शोधार्थी उपस्थित रहे।
