जूनियर हाईस्कूल महतगांव में हिंदी सप्ताह प्रतियोगिता, अंजली, हर्षित और दिशा ने मारी बाज़ी
द्वाराहाट राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल महतगांव में 08 सितंबर से मनाए जा रहे हिंदी सप्ताह का आज हिंदी दिवस साथ ही समापन हो गया। कार्यक्रम में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को ही अनुच्छेद 343 (1) के अनुसार संविधान सभा की ओर से भारत की राजभाषा ‘हिंदी’ और लिपि ‘देवनागरी’को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ था। कार्यक्रम प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि हिंदी सप्ताह में प्रत्येक दिवस के अंतिम दो वादनों में निबंध, श्रुति लेख, वाद विवाद, स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ ही कविता सृजन, कहानी निर्माण, प्रार्थना सभा सुधार और हिंदी उच्चारण सुधार जैसी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
कार्यशालाओं के दौरान हिंदी भाषा के महत्व, हिंदी दिवस का इतिहास और वर्तमान सूचना क्रांति की दौर में देश एवं विदेशों में इसकी बढ़ती लोकप्रियता के संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यपक ध्यान सिंह रौतेला और शिक्षकों पंकज पंत, चंदन बोरा, विनोद पंत ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान हुई प्रतियोगिताओं में समग्र रूप से दिशा, अंजली और हर्षित अपनी अपनी कक्षाओं में विजयी रहे जिन्हें आज हिंदी दिवस में पुरुस्कृत किया गया।