हल्द्वानी-चुनावी रंजिश में गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर शूटर गिरफ्तार, एसएसपी ने सख्त लहज़े में कह दिया-‘अब गोली का जवाब गोली से देंगे’

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के जजी परिसर के पास पेंटर हनी प्रजापति को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली शहर छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे बसानी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 32 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ काठगोदाम व हल्द्वानी में 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

घटना का कारण चुनावी रंजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी सुमित बिष्ट ने बताया कि यह घटना राजनीतिक रंजिश के चलते हुई थी। उसने बताया कि उसकी पत्नी के पिछले चुनाव में हार जाने के कारण आपसी दुश्मनी पैदा हो गई थी, जिसके चलते उसने हनी को गोली मारने की साजिश रची।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले की कमान भाजपा ने फिर से प्रताप सिंह को सौंपी है, दूसरी बार बने अध्यक्ष

गोलीबारी में हनी की हालत नाजुक
घायल हनी प्रजापति के सिर में गोली लगी है, और उसका उपचार पहले एक निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

आरोपी सुमित का अवैध शराब कारोबार
सूत्रों के मुताबिक, सुमित बिष्ट अवैध शराब कारोबार में भी संलिप्त है और इस धंधे से उसने बड़ी संपत्ति जमा की है। पुलिस अब उसकी आय के स्रोतों की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-चार हेली सेवाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी

एसएसपी का सख्त संदेश
एसएसपी पीएन मीणा ने इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ब गोली चली तो जवाब भी गोली से दिया जाएगा।

पुलिस टीम को इनाम
गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी, एसआई नरेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कैलाश आर्या, कांस्टेबल तारा सिंह और सर्विलांस टीम शामिल थी।

Ad Ad
Ad