Hit and Run….तेज रफ्तार लग्जरी कार ने देहरादून में चार मजदूरों को रौंदा, चालक फरार

उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर रोड पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक ने गाड़ी को रोकने के बजाय कुछ दूरी पर खड़े एक स्कूटर को भी टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। स्कूटर पर बैठे दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने कार की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद लेना शुरू कर दिया है।
यह घटना बुधवार रात करीब सवा आठ बजे राजपुर और साईं मंदिर के बीच हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान अयोध्या के गांव लौटी सरैया निवासी मंशा राम और रंजीत के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रहकर शिवम नाम के ठेकेदार के तहत मजदूरी और राजमिस्त्री का काम करते थे। हादसा तब हुआ जब ये मजदूर काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे।
घायलों में हरदोई के गांव अजीजपुर निवासी धनीराम और बिहार के मोहम्मद शाकिब शामिल हैं। धनीराम सब्जी का ठेला लगाता है, जबकि शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल में कर्मचारी है। दोनों स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी कार ने उन्हें टक्कर मारी।
एसएसपी ने बताया कि कार की तलाश में पुलिस की कई टीमों को तैनात किया गया है और शहरभर में नाकेबंदी की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और चालक की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


