होली ख़त्म, काम पर वापसी शुरू, हल्द्वानी रोडवेज़ पर उमड़ी यात्रियों की भीड़

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। होली का त्योहार निपटने के बाद नौकरी पेशा लोगों की वापसी शुरू हो गई है। रविवार को रोडवेज स्टेशन पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा दिल्ली, देहरादून, टकनपुर आदि स्थानों की ओर जाने वलाी यात्रियों की संख्या में इजापफा देखने को मिला। इन तमाम रूटों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा बसें भेजी गई। दोपहर तक दिल्ली, देहरादून, टनकपुर, नैनीताल आदि रूटों पर 50 से ज्यादा बसें भेजी जा चुकी थी। बीते दिन होली का त्योहार निपटने के बाद नौकरी पेशा करने वाले लोग अब महानगरों की ओर रुख करने लगे हैं। इनमें दिल्ली जाने वाले यात्रियों की
संख्या सबसे ज्यादा थी। दोपहर तक हल्द्वानी व काठगोदाम डिपो की 35 से अधिक बसें दिल्ली भेजी गईं। इसके अलावा नैनीताल, टनकपुर, देहरादून रूट पर भी बसें भेजी गईं। इधर सुबह के समय नैनीताल जाने वाली बसों में भी सीट को लेकर मारामारी रही। होली से पहले दिल्ली से वापसी करने वाली बसों को
ज्यादा यात्री नहीं मिले लेकिन यहां से जाने वाले यात्रियों ने बसों में सफर किया। अनुमान लगाया गया कि दिल्ली भेजी गई बसों से आय में भी बढ़ोतरी होगी।

Ad