आवाम की ज़मीन बनाम रेलवे- एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, रेलवे के दावे को बताया गलत

हल्द्वानी। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की ओर से मंगलवार को पीड़ित पक्ष के दर्जनों लोगों ने जुलूस निकालकर हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि रेलवे उक्त भूमि की मालिक नहीं है। सूचना अधिकार के जवाब में रेलवे स्वंय 4 पृष्ठ भूमि प्लान के अतिरिक्त मालिकाना हक का कोई भी दस्तावेज देने से इनकार कर चुका है।
उन्होंने नगर निगम, राजस्व और रेलवे के संयुक्त सीमांकन की मांग की। उन्होंने रेलवे और सिस्टम पर हजारों लोगों को बेघर करने की साज़िश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर को बसाने वालों को आज शहर से उजाड़ने का अमल किया जा रहा है।
