एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान कर भाईचारे के साथ मनाएं त्योहारः एसपी सिटी, हल्द्वानी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र, ने मंगलवार को कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में होली और रमज़ान के त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में हल्द्वानी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के पीस कमेटी सदस्य, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, और धार्मिक अनुयायी उपस्थित रहे।

बैठक में एसपी सिटी ने उपस्थित सभी पीस कमेटी सदस्यों को होली और रमज़ान पर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहे हैं, ऐसे में दोनों पर्वों को शांति और सौहार्द के साथ मनाना बेहद महत्वपूर्ण है। एसपी ने कहा धार्मिक आयोजनों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस ने कराई कार्यशाला, एसएसपी मीणा ने कही यह बात

एसपी ने धार्मिक अनुयायियों से अपील की कि जुमे की नमाज केवल मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाए, सड़क पर नहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जानबूझकर किसी धर्म का अपमान करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने त्योहारों के दौरान हुड़दंग, रेस ड्राइविंग और ड्रिंकिंग ड्राइविंग पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी, और किसी भी भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-चुनावी रंजिश में गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर शूटर गिरफ्तार, एसएसपी ने सख्त लहज़े में कह दिया-‘अब गोली का जवाब गोली से देंगे’

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने होलिका दहन स्थल मंगलपड़ाव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की बात कही। इसके साथ ही, धार्मिक आयोजनों के दौरान बिजली, पानी और अन्य जरूरी सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, निरीक्षक जितेंद्र उप्रेती, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारी, नगर निगम और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि समेत कई अन्य अधिकारी और धार्मिक अनुयायी भी उपस्थित थे।

Ad Ad
Ad