कितना गिर गया राजनीतिक स्तर “दोनों हाथों में लड्डू” माँ कांग्रेसी विधायक बेटा बेटी ने खिलाया नया गुल
आज़ाद क़लम:- हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे और बेटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं, कई अन्य विजय प्रत्याशी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इन सभी लोगों का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है.
बता दें कि जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटें जीतने के बाद जोड़ तोड़ में जुटी भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है. परिणाम आने के बाद से अभी तक 14 नव निर्वाचित सदस्य भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में अब पंचायत चुनाव के बाद हरिद्वार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे और बेटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. रविवार को लक्सर रोड स्थित जगजीतपुर में भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश और उनकी बेटी आयुषी राकेश को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. ममता राकेश की बेटी पंचायत चुनाव में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं. वह भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी भी कर रही हैं. इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।