हल्द्वानी- कैसे खा लेते होंगे लोग इन होटलों का खाना, कमिश्नर ने ऐसा नज़ारा देखा तो लाइसेंस ही रद्द करवा दिया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को नगर निगम स्थित मल्ला गोरखपुर नहर कवरिंग का निरीक्षण किया। नहर कवरिंग में 720 स्लैब बनने थे। लेकिन वर्तमान तक कुल 15 स्लैब ही बन पाये हैं। नहर कवरिंग रोड का निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने पर नाराज कुमाउ कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त बरती गई तो सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने मुख्य अभियंता सिंचाई और प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा की नहर कवरिंग रोड की प्रगति रिपोर्ट रोजाना मिलनी चाहिए। निरीक्षण के उपरान्त आयुक्त ने पाया कि सिंचाई, लोनिवि एवं जलसंस्थान के विभागों में सामंजस्य की कमी पाये जाने से विगत तीन वर्षाे से कार्य नहीं होने पर गंभीरता से लिया तथा आयुक्त ने मौके पर सिंचाई, लोनिवि एवं जलसंस्थान को आपसी समन्वय के साथ कार्य 1 नवंबर से प्रारंभ कर प्रत्येक दिन के कार्य की प्रगति के फोटोग्राफ एवं वीडियो भेजने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त मंडल आयुक्त श्री रावत द्वारा ठंडी सड़क का स्थलीय निरीक्षण गया। आयुक्त दीपक रावत ने चौफुला चौराहा से ऊंचापुल नहर कवरिंग का भी निरीक्षण किया गया। इसके अलावा उन्होने पार्कों में पड़ी गंदगी और कूड़ा देखकर भी नाराजगी जताई और नगर निगम के अधिकारियों को डांटा। जिसके बाद आयुक्त श्री रावत ने वर्कशाप लाइन के निरीक्षण के दौरान दो रेस्टोरेंट के कर्मचारियों द्वारा सड़क पर ही बर्तनों की साफ सफाई करने व आस-पास गंदी करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को गुप्ता रेस्टोरेंट व छतवाल चिकन सेंटर की दुकानों द्वारा सड़क पर ही बर्तनों की साफ सफाई करने के आरोप में मौके पर खाद्य अधिकारी को निरीक्षण कर दोनों दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका