बड़ी क्षति:उत्तराखंड के इस उभरते संगीतकार की सड़क हादसे में मौत
आज़ाद क़लम:- संगीत इंडस्ट्रीज के उभरते हुए युवा कलाकार संगीतकार गुंजन डंगवाल का आज चंडीगढ़ के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया युवा संगीतकार संगीत को नई स्टाइल का स्वरूप प्रदान करने के लिए पहचाने जाते थे संगीतकार गुंजन डंगवाल के असमय निधन से उत्तराखंड में बड़ी क्षति पहुंची है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल के सड़क हादसे में निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
पिछले वर्षों उत्तराखंड के लोकप्रिय कलाकार पप्पू कार्की की सड़क दुर्घटना की मृत्यु के बाद उत्तराखंड को संगीत का दूसरा बड़ा झटका लगा है बताया जाता है कि गुंजन रात के समय देहरादून के बंजारावाला स्थित टिहरी विस्थापित कॉलोनी के अपने घर से अपने दोस्त के पास चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे और अपनी स्विफ्ट कार में अकेले ही थे दुर्घटना सुबह 4:00 बजे के आसपास बताई जाती है दुर्घटना की सूचना मिलते हैं उनके पिता देहरादून से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं टिहरी,घनसाली के अखोडी गांव में जन्में गुंजन डंगवाल को बचपन से से गीत-संगीत का शोक था। उन्होंने कई संघर्षों से गुजरते हुए गीत-संगीत की शिक्षा ली और बहुत कम समय में वह मुकाम हासिल किया। जिस तक पहुंचने में लोगों को वर्षों बीत जाते है।