हल्द्वानी में प्लॉट बेचने के नाम पर युवक से लाखों की धोखाधड़ी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मकान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित युवक ने तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। भूपाल सिंह पुत्र स्व. शीशपाल सिंह मानपुर पश्चिम देवलचौड़ ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसने अशोक कुमार पुत्र राज बल्लभ सिंह हाल निवासी अमरावती कॉलोनी फेस-एक मल्ली बमोरी से एक मकान का सौदा 60 लाख रूपये में किया।

यह भी पढ़ें 👉  Haldani---जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए सरताज आलम को मिला सम्मान

इसके ऐवज में उसने 2.85 लाख बतौर बयाना उसे दे दिया। इसके बाद जब भूपाल से मकान की रजिस्ट्री करने के लिए कहा गया तो वह टालामटोली करने लगा। आरोपी अब न तो मकान की रजिस्ट्री ही उसके नाम कर रहा है और न ही रकम लौटा रहा है। उसने आरोप लगाया कि रकम मांगने पर उसके साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad